Makeup Myths and Facts Hindi, मेकअप मिथ, Makeup Myths and Facts, Makeup Facts in Hindi, Makeup Facts and Tips, Makeup Tips at Home, Makeup Myths Busted, Makeup Lies.
Makeup Myths and Facts
मिथक या Myth का मतलब होता है सुनी सुनाई बातों को मान लेना और उन्हीं बातों को हम दूसरों को भी बता कर भ्रमित करते हैं। यह हमारे दैनिक जिंदगी का अहम हिस्सा है। कुछ महिलाएं रोज़ मेकअप किया करती हैं, तो वहीं कुछ कभी-कभी इसका उपयोग कर अपने लुक में चार चांद लगाती हैं। मेकअप आपको खूबसूरत बना सकता है, लेकिन इसे करने से पहले सही जानकारी का होना अनिवार्य है। कभी-कभी सही जानकारी के अभाव में चेहरा नीरस, शुष्क या बेजान सी हो जाता है।
वैसे मेकअप को लेकर लोगों के बीच कई मिथ्स फैले हुए हैं। इन मिथ पर भरोसा करने के चलते कई बार महिलाएं या लड़कियां अपना नुकसान कर लेती हैं। मेकअप भी इससे अछूता नहीं है। जैसे दूसरे मिथक हमारी जिंदगी में शामिल हैं, वैसे ही मेकअप के बारे में भी कई मिथक और तथ्य (Makeup Myths and Facts) चर्चा में हैं। आज बनाव श्रृंगार का विषय इसी चर्चा पर आधारित है कि कौन से ऐसे मिथक हैं और उनके पीछे की सच्चाई क्या है।
Makeup Myths and Facts No 1
तैलीय त्वचा पर मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं होती है: Makeup Myths and Facts
हमारी त्वचा प्राकृतिक रुप से तेल बनाती है जिसे Sebum कहते हैं, साथ ही यह हमारी त्वचा को पोषण देने में सहयोग देता है। यह शरीर द्वारा त्वचा को मॉइस्चराइजर करने का प्राकृतिक तरीका है, किन्तु हमें इसे नियंत्रित करने की जरुरत होती है क्योंकि अक्सर हमारा शरीर कम या ज्यादा Sebum बनाता है। वसामय ग्रंथियों का तैलीय स्राव यहां पसीने से यह त्वचा को नमी देता है और पराबैंगनी किरणों से उसकी रक्षा करता है। हमारा शरीर कम Sebum बनता है तो हमारी त्वचा शुष्क होगी और अगर अधिक बनता है तो हमारी त्वचा ऑयली होगी।
अत्यधिक सीबम से त्वचा जहां तैलीय हो जाती है जिससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और मुहासों की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ज्यादा या कम Sebum की मात्रा से त्वचा की अलग अलग समस्याएं हो सकती हैं। इनको नियंत्रित करने के लिए हमें मॉइस्चराइज़र की आवश्यकता पड़ती है। मॉइस्चराइज़र आपकी त्वचा की बाहरी परत पर काम करते हैं। यह इसमें नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। यह सामान्य दो प्रकार की त्वचा – तैलीय और शुष्क त्वचा को पोषण देने में सक्षम है।
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल हमारी त्वचा के रूखेपन को कम करने और त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए किया जाता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा कोमल व मुलायम बनी रहती है। मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल यहां आपकी त्वचा के छिद्र खोलने का कार्य करता है, वहीं त्वचा की कोशिकाओं को भी सुरक्षित रखने में मदद करता है। मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा के प्राकृतिक तेल को संतुलित करने में मदद करता है।
Humectant यानि आर्द्रक, यह मॉइस्चराइज़र ऑयली स्किन वालों के लिए होते हैं। जिनकी त्वचा अधिक Sebum बनाती है उनको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। आपको यहां हर वक्त चिपचिपी त्वचा की समस्या का सामना करना पड़ता है। सीबम का उत्पादन हार्मोन्स और मौसम के अनुसार भी बदलता रहता है। यह आपकी बाहरी त्वचा से नमी खींचते हैं और त्वचा में तेल उत्पाद को रोकते हैं जिससे आपकी त्वचा में अंदर से भी निखार लाने में मदद मिलती है।
Emollient यानि प्रशामक, यह मॉइस्चराइज़र शुष्क त्वचा वालों के लिए होते हैं। जिनकी त्वचा कम Sebum बनाती है उनको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। रुखी त्वचा के लिए तो मॉइस्चराइजर बहुत ही जरुरी होता है। यह आपकी त्वचा पर एक परत बनाते हैं जो कि त्वचा से नमी निकलने से रोकती है। सीबम की कमी होने पर मॉइस्चराइजर की मदद से बाहरी रुप से त्वचा को नमी दी जाती है।
अंतत: अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको पानी या जेल वाले मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। अगर आप की त्वचा रुखी या शुष्क है तो आपको क्रीम बेस वाले मॉइस्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए। मॉइस्चराइजर लगाने का सबसे अच्छा समय रात का होता है। मॉइस्चराइजर से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं और रुखी एवं तैलीय त्वचा की परेशानी से भी छुटकारा मिलता है। त्वचा को कोमल, मुलायम, स्वस्थ और नमीयुक्त बनाने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है।
Makeup Myths and Facts No 2
मेकअप आपकी त्वचा के लिए हानिकारक है: Makeup Myths and Facts
अति सर्वत्र वर्जयेत् यानि अति किसी भी चीज की बुरी होती है। यह बात मेकअप पर भी पूर्णत: प्रयुक्त होती है। किन्तु इसके लिए हम मेकअप को दोषी नहीं कह सकते। देखें कहीं आप ने स्वच्छता रखने के प्रति कोई चूक तो नहीं की? चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने और व्यक्तित्व को बेहतर दिखाने के लिए सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग आज जीवन का अभिन्न अंग है। मेकअप लगाने से पहले नाजुक और कोमल हाथों के साथ चेहरे की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है, वहीं विविध प्रकार के उपयोग होने वाले ब्रश और स्पंज की सफाई पर भी ध्यान केंद्रित करना परमावश्यक है।
कहीं आप जल्दी में समाप्त तिथि (expiry date) के मेकअप उत्पाद तो इस्तेमाल नहीं कर रही? कहीं आप बहुत लंबे समय तक तो मेकअप नहीं लगा कर रखती? कहीं आप आदतन मेकअप को त्वचा से उतारे बिना तो नहीं सो जाती ? आप क्या मेकअप उतारने के उपरांत अपने चेहरे को अच्छे से धोती हैं? मॉइस्चराइज और सनस्क्रीन का इस्तेमाल क्या आप की दिनचर्या में शामिल है? अगर इन सब बातों को आप नज़र अंदाज़ करती है तो त्वचा से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं का उत्पन्न होना अवश्यम्भावी है।
अगर आप यह गलतियां नहीं करती तो आप को फ़िक्र करने की जरुरत नहीं है। आप को यह भी ध्यान रखना चाहिए किसी खास मेकअप उत्पाद से आपको एलर्जी तो नहीं है। इन सब बातों का ध्यान रखने से आपको किसी भी किस्म के मुंहासे या त्वचा संबंधी जटिल समस्याएं उत्पन्न नहीं होगी।
रात के समय सोने से पहले मेकअप को उतार कर चेहरे को अच्छे से साफ़ करने के बाद आप को अपनी त्वचा के अनुरुप मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए। आपके मेकअप के सामान को किसी और को प्रयोग मत करने दें। अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखती हैं तो मेकअप आपको नुक्सान नहीं पहुंचाएगा, बल्कि आपके रुप को निखारने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करेगा।
Makeup Myths and Facts No 3
प्रसाधन सामग्री की Expiry Date नहीं होती है: Makeup Myths and Facts
हम भारतीय लोग अक्सर किसी भी उत्पाद की समाप्ति तिथि (Expiry Date) पर ध्यान नहीं देते। जब भी कोई चीज बनती है तो वह कुछ समय तक ही अपनी गुणवत्ता को बनाए रखने में सक्षम होती है। समय के साथ उसकी गुणवत्ता में ह्रास होने लगता है। ऐसे ही कोई भी प्रसाधन सामग्री या कोई भी दवाई जब हम उसकी पैकिंग खोल लेते हैं तो वह वातावरण के सम्पर्क में आने के कारण खराब होने लगती है।
हमें इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि प्रसाधन सामग्री के ऊपर लिखी हुई समाप्ति तिथि के बाद हम उस का इस्तेमाल ना करें अन्यथा यह हमारी त्वचा को नुक्सान पहुंचा सकती है। मेकअप में इस्तेमाल कोई उत्पाद चाहे वह लिक्विड या क्रीम है वातावरण के सम्पर्क में आते ही बैक्टीरिया से उसके खराब होने की संभावना ज़्यादा है।
आप कितने भी अच्छे ब्रांड का उपयोग करती हों, हर मेकअप उत्पाद की एक उम्र होती है। एक्सपायरी डेट के बाद अगर आप किसी भी मेकअप सामग्री का इस्तेमाल कर रहीं हैं तो आप अपनी त्वचा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी दो तरह से होती है। एक मैन्युफैक्चरिंग डेट से और दूसरी इसकी पैकिंग खोलने की डेट से। जैसे लिपस्टिक की सिर्फ एक ही एक्सपायरी डेट होती है जो कि मैन्युफैक्चरिंग डेट से होती है, लेकिन सनस्क्रीन अगर इसकी पैकिंग न खोली जाये तो इसकी एक्सपायरी 36 महीने की होती है लेकिन पैकिंग खोलने के बाद इसकी एक्सपायरी 6 से 12 महीने की होती है।
आप देखेंगी कि एक्सपायरी डेट के बाद मेकअप उत्पाद की गुणवत्ता में फर्क आने लगता है। ऐसा इसलिए होता है कि उसको बचाने वाले परिरक्षक सक्रिय तत्व (preservative) बहुत जल्दी बेअसर हो जाते हैं और अपना काम करना बंद कर देते हैं। अगर हम एक्सपायरी डेट के काफी समय बाद किसी उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि वह हमारी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव डाले।
Makeup Myths and Facts No 4
मेकअप के साथ सनस्क्रीन जरूरी नहीं है: Makeup Myths and Facts
सनस्क्रीन आपकी त्वचा को धूप से सुरक्षित रखती है। आजकल ऐसे फाउंडेशन आ रहें हैं, जिन में सनस्क्रीन होता है, फिर भी हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। सनस्क्रीन हमारी त्वचा पर एक परत की तरह काम करती है,जो हमें सूर्य की ultraviolet यानि पराबैंगनी किरणों के सीधे सम्पर्क में आने से बचाती है। सनस्क्रीन में जिंक और टाइटेनियम ऑक्साइड होते हैं जो हमें असमय बुढ़ापे और सनबर्न से बचाती है। सनस्क्रीन में SPF यानि Sun Protecting Factor होता है जो हमें धूप के नुक्सान से बचाता है।
आजकल बाजार में विविध ब्रांड के सनस्क्रीन युक्त फाउंडेशनों की भरमार है जिनमें सनस्क्रीन शामिल होती है परन्तु फिर भी हमें सनस्क्रीन अलग से लगानी चाहिए। हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मेकअप लगाने के कुछ समय पहले हम सनस्क्रीन को अपनी त्वचा पर लगाए। फाउंडेशन से पहले सनस्क्रीन लगाने का फायदा ही होगा कोई नुक्सान नहीं और सनस्क्रीन लगाने के बाद भी हमें अपनी त्वचा को धूप से बचाना चाहिए। विशेष रुप में अप्रैल से जुलाई तक की गर्मी में हमें इस ओर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए आप अपने साथ एक छाता भी रख सकती हैं।
Makeup Myths and Facts No 5
सांवली त्वचा वालों को तीखे रंगों से बचना चाहिए: Makeup Myths and Facts
बहुत लम्बे समय से यह मान्यता है कि सांवले रंग की लड़कियों को लाल गुलाबी आदि चमकीले रंगों के मेकअप से बचना चाहिए अर्थात उन्हें अपने मेकअप में हल्के रंगों का उपयोग करना चाहिए। इसके लिए हम आपको बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का उदाहरण देते हैं। इन अभिनेत्रियों का रंग सांवला है तो क्या यह लाल रंग की लिपस्टिक प्रयोग नहीं करती? क्या बिपाशा गहरे रंगों के काजल का उपयोग नहीं करती? क्या दीपिका की मेकअप सेंस में या सुंदरता में कोई कमी है?
अगर नहीं तो आप क्यों घबरा रही हैं। हम भारत में रहते हैं यहाँ ज्यादातर लोगों का रंग हलके सांवले से लेकर काफी गहरा होता है। आपको जिन चीजों का ध्यान रखना चाहिए वह है कि आपको Makeup Color Theory का पता होना चाहिए। बनाव श्रृंगार पर आप इसकी विस्तृत जानकारी का लाभ उठा सकते हैं। आपको सनस्क्रीन का नित्य प्रयोग करना चाहिए।
मेकअप रात को नित्य उतार कर सोना चाहिए। मेकअप उतारने के बाद अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। कुछ घरेलू सामग्री का इस्तेमाल करके कई तरह के फेस पैक्स तैयार किए जा सकते हैं, जो त्वचा को नई चमक देने के साथ ही उसे मुलायम बनाते हैं जैसे खीरा, हल्दी, दही, बेसन आदि से बने घर के उबटन जो धूप से क्षतिग्रस्त त्वचा को निखारने और चमक बढ़ाने के लिए काफी कारगर हैं।
Makeup Myths and Facts No 6
वाटरप्रूफ मस्कारा ज्यादा बेहतर होता है: Makeup Myths and Facts
यह बात तो बिलकुल सही है अगर आप को बहुत रोने की आदत है तो आपको वाटरप्रूफ मस्कारा ही लेना चाहिए। वाटरप्रूफ मस्कारा काफी ज्यादा शुष्क होता है और इसे हटाने में काफी मुश्किल होती है। इसको हटाने के प्रयास में आपको आंखों को काफी रगड़ना पड़ेगा जिससे आपकी आंखो में जलन के साथ साथ आँखों को नुक्सान भी हो सकता है। बेहतर होगा की आप रेगुलर मस्कारा ही चुनें।
रेगुलर मस्कारा तेल और मोम के तत्वों में कुछ रंग मिला कर बना होता है जो कि पानी में घुलनशील होता है, लेकिन वाटरप्रूफ मस्कारा में इन तत्वों के अतिरिक्त एक रसायन Dimethicone Copolyol होता है जो कि पानी में नहीं घुलता। इसी कारण से यह मस्कारा रोने पर या पसीना आने पर भी खराब नहीं होता। लेकिन जब आप इसे उतरना चाहती हैं तो यह काफी मुश्किल होता है और आँखों को नुक्सान पहुंचता है। इसलिए अगर बहुत जरुरी ना हो तो, वाटरप्रूफ मस्कारा का उपयोग आप अपनी नाजुक और कीमती आंखों पर ना करें।
Makeup Myths and Facts No 7
लाल लिपस्टिक हर किसी पर अच्छी नहीं लगती: Makeup Myths and Facts
सब की त्वचा का रंग अलग अलग होता है। कुछ लोगों का रंग साफ होता है तो कुछ लोगों का रंग गहरा होता है। भारत में ज्यादातर लोग सांवले या कम गोरे रंग के होते हैं। गहरी स्किन टोन पर पीच, ऑरेंज और गहरे रंग वाले शेड अच्छा होता हैं। इन शेड को लगाने से चेहरा आकर्षण का केंद्र बन जाता है। लिपस्टिक मेकअप की आत्मा है, गरीब हो या अमीर प्रत्येक नारी के श्रृंगार का अहम हिस्सा है।
त्वचा की रंगत के हिसाब से सही रंग की लिपस्टिक लगाने से जहां एक ओर आपको आकर्षक लुक मिलता है, वहीं गलत लिपस्टिक लगाने से आप मज़ाक की पात्र बन सकती हैं । इसलिए अपनी त्वचा की रंगत को अच्छे से समझकर सही रंग की लिपस्टिक लगाएं। आंखों पर हल्का मेकअप उसके साथ होंठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक से आपको बोल्ड लुक मिलेगा वहीं आप सब से आकर्षक दिखेंगी।
आजकल एक ही रंग की लिपस्टिक में बहुत तरह के शेड आते हैं। अगर आपकी त्वचा का रंग गोरा है तो लाल रंग की लिपिस्टिक का अलग शेड होगा वहीं अगर आपकी त्वचा सांवले रंग की है, तो लाल रंग का अलग शेड होगा। गोरे रंग की त्वचा के लिए blue-red शेड वाली लिपस्टिक ठीक रहेगी, वहीं गहरे रंग वाले लोगों के लिए orange-Red शेड सही रहेगा। त्वचा का रंग न्यूट्रल है, तो गहरे गुलाबी, बैंगनी या भूरे रंग का शेड आपके लिए उपयुक्त है।
अपनी त्वचा के रंग के अनुकूल लिपस्टिक और बाकि प्रसाधन सामग्री चुनना बेहद जरूरी है, नहीं तो आपकी लगाई हुई लाल रंग की लिपस्टिक आपके सौंदर्य को नीरस बना देगी। अंतत: दो अलग रंग की त्वचा पर एक रंग के मेकअप का उपयोग एक जैसा परिणाम नहीं देगा। बनाव श्रृंगार का उद्देश्य सबको सही जानकारी से अवगत कराना है।
Makeup Myths and Facts No 8
महंगे मेकअप प्रोडक्ट ही लेने चाहिए: Makeup Myths and Facts
आमतोर पर हमें यह सुनने को मिलता है ‘महंगा रोए एक बार सस्ता रोए बार बार’, लेकिन यह हमेशा सच नहीं होता। आजकल बाजार में महंगे उत्पाद की भरमार है लेकिन उचित रखरखाव या केमिकल के ज्यादा होने के कारण कुछ ही दिनों में ये पैची और खराब हो जाते हैं, जिससे हमें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं सस्ते मेकअप उत्पाद भी बाजार की शोभा बढ़ाते हैं। मेकअप से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है और लुक में काफी बदलाव के साथ आत्मविश्वास भी भरपूर आ जाता है।
कॉलेज जाने वालीं लड़कियों के लिए मेकअप का इस्तेमाल दैनिकचर्या का अहम हिस्सा है, तो महंगे मेकअप उत्पाद कहीं हमारी जेब पर बहुत भारी ना पड़ जाए। इसके लिए हमें यह समझना होगा की महंगा नहीं बल्कि हमें गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए बिल्कुल घटिया या बेहद महंगा सामान नहीं खरीदना चाहिए। उत्पाद की गुणवत्ता को नज़रअंदाज़ करना नाज़ुक त्वचा पर भारी पड़ सकता है। आजकल तो ऑनलाइन का जमाना है। हर उत्पाद के बारे में लोगों से ऑनलाइन हमें उत्पाद की जानकारी और समीक्षा मिल जाती है। कोई भी सामान खरीदने से पहले उसके रिव्यु और अपने बजट का ध्यान रखते हुए अच्छी गुणवत्ता का सामान खरीदें।
आपको यह Makeup Myths and Facts कैसे लगे हमें कमेंट कर के बताएं। अगर आपको Makeup Myths and Facts से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो हमें अवश्य बताएं। हमारे YouTube चैनल बनाव श्रृंगार को सब्सक्राइब करें।
अन्य पढ़ें:
क्या तैलीय त्वचा पर मॉइस्चराइज़र की जरूरत होती है?
त्वचा तैलीय हो या शुष्क हमें उसकी देखभाल करनी पड़ती है। तैलीय त्वचा में अधिक तेल उतपन्न होने के कारण धूल-मिट्टी और कीटाणु त्वचा पर जमा हो जाते हैं, जो कि मुहाँसों का कारण बन सकते हैं। तेल के अधिक स्राव को संतुलित करने के लिए जल आधारित मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या मेकअप हमारी त्वचा को नुक्सान पहुंचाता है?
अगर हम सही गुणवत्ता वाली मेकअप सामग्री का इस्तेमाल करते हैं और अपने चेहरे की साफ़ सफाई का अच्छे से ध्यान रखते हैं तो मेकअप हमारी सुंदरता को चार चाँद लगा देता है।
क्या मेकअप का सामान कभी एक्सपायर नहीं होता?
मेकअप का सामान बनाने में कुछ Preservatives का उपयोग होता है जो कि उसको खराब होने से बचाते हैं। यह Preservatives एक समय के बाद श्रृंगार सामग्री को खराब होने से नहीं बचा सकते। इसलिए हमें एक्सपायरी डेट के बाद मेकअप सामग्री का उपयोग करने से बचना चाहिए।
मैं तो मेकअप लगाती हूँ, मुझे सनस्क्रीन लगाने की क्या जरुरत है?
मेकअप आपको धूप के नुकसान से नहीं बचा सकता। धूप के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आपको सनस्क्रीन लगानी चाहिए।
मेरी त्वचा का रंग सांवला है, क्या मैं चमकदार रंग का मेकअप कर सकती हूँ?
अगर आप अपनी त्वचा की अंडरटोन को सही से पहचानती हैं, तो आपको अपनी अंडरटोन के हिसाब से ब्राइट और हल्के रंग की श्रृंगार सामग्री मिल जाएगी।
क्या मैं हर रोज वाटरप्रूफ मस्कारा लगा सकती हूँ?
वाटरप्रूफ मस्कारा पानी में घुलनशील नहीं होता। इसको उतारने में काफी दिक्क्त आती है और आँखों को नुक्सान हो सकता है। जब तक बेहद जरूरी न हो वाटरप्रूफ मस्कारा ना इस्तेमाल करें।
मेरा रंग सांवला है, क्या मैं लाल रंग की लिपस्टिक लगा सकती हूँ?
अगर आपका रंग सांवला है तो आपको ऑरेंज-रेड शेड वाली लिपस्टिक चुननी चाहिए।
क्या महंगी मेकअप सामग्री बेहतर होती है?
बाजार में सस्ते और महंगे हर तरह के मेकअप उत्पाद मिलते हैं। भाव पर ध्यान ना दे कर आपको उस उत्पाद की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए।