Alia Bhatt Choti Design

Alia Bhatt को कौन नहीं जानता? Alia Bhatt अपने Choti Design के लिए काफी मशहूर है। आइए जानते हैं Alia Bhatt के Hair Style ख़ास तोर पर चोटी बनाने का तरीका। क्या Alia Bhatt Haircut 2023 में भी चल रहा है या पुराना हो गया? चलिए जानते हैं।

Alia Bhatt Choti Design

आजकल आलिया भट्ट ने कई फिल्मों में चोटी के अलग अलग हेयर स्टाइल बनाए हैं। अगर आप इन त्योहारों के समय में अपनी केश सज्जा के साथ कुछ प्रयोग करना चाहती हैं, तो ये आपके लिए काफी अच्छा समय है। क्योंकि इन हेयर स्टाइल को करने से आपके लुक में कुछ नयापन आएगा, साथ ही इस नमी युक्त वातावरण और उमस से भरे बरसात के मौसम में कुछ राहत मिलेगी।

Alia Bhatt wearing a black and white saree and tied her hair in a Choti design.
Alia Bhatt Choti Design 1

क्या बना कर बालों की वेणी।
आलिया भट्ट बनी मृगनयनी।

क्यों बनाए Choti Design

भारत विविध संस्कृतियों की तरह ही विभिन्न ऋतुओं का भी संगम है। भारत में गर्मी का दौर शुरु होते ही उमस और गर्मी का ताप सबको बेचैन कर देता है तो लोग राहत की उम्मीद लगाए ,आसमान की तरफ निहारने लगते हैं। ऐसे में सबको इंतजार होता है, तो सिर्फ मानसून का। मानसून के आते ही ठंडी हवाएं और बारिश लोगों को गर्मी से निजात देती है, लेकिन बारिश के बाद उमस बहुत बढ़ जाती है।

YouTube Video

मानसून के मौसम में सबसे बुरा हाल बालों का होता है। इसी मौसम में त्योहारों की शुरुआत हो जाती है और जो खुले हुए बाल आपको सर्दी के मौसम में बहुत अच्छे लगते हैं, वो ही मानसून के नमी युक्त मौसम में बुरे लगने लगते हैं। त्यौहारों के दिनों में केश सज्जा श्रृंगार का अभिन्न अंग है। मौसम के बदलाव के चलते हम फैशन भी नहीं छोड़ सकते, नए फैशनेबल परिधान यहाँ हमारे सौंदर्य को निखारते हैं वहीं केश सज्जा उस सौंदर्य को चार चाँद लगाने में अहम भूमिका निभाती है।

Choti Design बारिश के मौसम में जरूरी है

बारिश के चिपचिपे मौसम में बाल रुखे और बेजान दिखने लगते हैं। बारिश का मौसम यानी मानसून दिखने में जितना रोमांटिक लगता है, बालों के लिए उतना ही खराब होता है। इस मौसम में बारिश की कुछ बूंदें भी अगर आपके सिर पर गिर जाएं, तो बालों की कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। बारिश के मौसम में ज्यादा नमी होने से बालों की जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं, साथ ही खूब उमस से बाल गिरने की समस्या शुरु हो जाती है।

Alia Bhatt's movie Gangubai Kathiawadi promotional image.
Alia Bhatt Choti Design 2

कई समस्याएं तो बढ़ते प्रदूषण और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी बाल गिरने लगते हैं, हालांकि सही देखभाल से इसे कम किया जा सकता है। लंबे, घने, खूबसूरत और स्वस्थ बाल किसकी चाहत नहीं होते। ये न सिर्फ आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं, बल्कि आपके व्यक्तित्व को भी बदल देते हैं। मानसून के चिपचिपे मौसम में बालों का ज्यादा ध्यान रखना जरुरी हो जाता है। नमी के कारण बालों में हमेशा चिकनापन बना रहता है। कई बार तो सुबह बालों को धोने के बाद भी शाम तक बालों में तेल आ जाता है और खुले बाल एकदम बेजान नजर आने लगते हैं।

बेहतर यह रहेगा कि हम फैशन के नए ट्रैंड को अपनाते हुए कुछ प्रचलित चोटी के डिज़ाइन प्रयोग कर अपने आपको एक नया आकर्षक रुप दें। इसका फायदा यह होगा कि आपका व्यक्तित्व एक दम नए लुक में भी नजर आएगा और मानसून की मार से भी आप बच जाएंगी। इस सब को ध्यान में रखते हुए, हम आप के लिए आलिया भट्ट से प्रेरित कुछ नवीन चोटी के डिज़ाइन लाए हैं। जिनको अपनाकर आप त्यौहारों से भरे सीजन को एक नए ढंग से मना सकती हैं।

Ethnic Dress and Choti Design

आलिया भट्ट, जो अपने एथनिक पहनावे से फैशन जगत को प्रभावित करती हैं, वहीं उनकी वेशभूषा के साथ प्रचलित केश विन्यास भी आज कॉलेज जाने वाली लड़कियों की पहली पसंद है। पूरे बालों को एक साइड में लेकर फिर एक तरफ से बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेते हुए सागर चोटी और नीचे की तरफ़ फिश टेल चोटी बनाते हुए अंत में चोटी को थोड़ा लूज़ कर लें। ऐसे ही विविध प्रकार की चोटी के कुछ नए हेयर स्टाइल से बनाव श्रृंगार आपको अवगत कराने के लिए प्रयासरत है।

Alia Bhatt tied her hair in a side choti design.
Alia Bhatt Choti Design 3

आए दिन नए नए हेयरस्टाइल से आलिया भट्ट लड़कियों को प्रभावित करती रहती हैं। उन्हें तरह तरह के केश विन्यास बनाना बेहद पंसद है। जिन्हें बनाना बहुत ही आसान है। आप पार्लर न जाकर स्वयं ही इन्हें अपने परिधान के अनुरुप अपने आप बना सकती हैं।

Festive Season and Choti Design


त्योहारों के मौसम में हम लड़कियों को यह चिंता रहती है, कि किस तरह से हम एक बेहतरीन एथनिक ड्रेस चुने, साथ में नए मेल खाते हुए मेकअप का भी ध्यान रखना पड़ता है और हेयर स्टाइल को तो हम भूल ही नहीं सकती। इस सब की योजना हमें काफी पहले से बनानी पड़ती है। त्योहार में चाहे आप सलवार सूट पहनें, लहंगा, या घाघरा चोली पहने, आप अपनी वेशभूषा को एक अलग और आकर्षक लुक देने के लिए कुछ ख़ास तरीकों से दुपट्टा लेती हैं, वैसे ही विविध प्रकार की चोटी बना अपने लुक को परिपूर्ण बना सकती हैं।

Alia Bhatt tied her hair in choti design.
Alia Bhatt Choti Design 4

कुर्तियों को नए अंदाज में लुक देने के लिए आप जींस, लेगिंग्स, पटियाला या एथनिक स्कर्ट के साथ इसे स्टाइलिश बना देती हैं, वहीं केश सज्जा में चोटी को नए अंदाज में बना कर सबसे अलग दिख सकती हैं।

पुरानी परम्परा का निर्वाह करते हुए आज चोटी का नित्य नया रुप हमें जहां अचंभित करता है, वहीं आज प्रचलित फैशन के रुप में अपनी पहचान बनाते हुए सबका पसंदीदा केश सज्जा का प्रतीक बन गया है। आप को यह लेख कैसा लगा कमेंट करके हमें अवगत करें। अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। हमारे YouTube Channel बनाव श्रृंगार को subscribe करना न भूलें।

अन्य पढ़ें:

क्या हमें बालों की चोटी बनानी चाहिए?

बालों को अगर हम गूँथ कर उनकी एक वेणी बना देते हैं तो बाल एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं और कम टूटते हैं।

बालों के लिए सबसे खराब मौसम कौन सा होता है?

मौसम के हिसाब से सब से खराब मौसम बारिश का होता है। इस मौसम में बालों में नमी और मैल बहुत जल्दी इकट्ठी हो जाती है, जिससे कि बालों को नुक्सान होता है।

हमें एथनिक वियर ड्रेस के साथ बाल खुले रखने चाहिए या चोटी बनानी चाहिए?

एथनिक वियर के साथ खुले बाल बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन हमें अलग अलग तरह के (choti design) चोटी के डिज़ाइन भी बनाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *