बनाव श्रृंगार
बनाव श्रृंगार एक फ़ैशन (Fashion) ब्लॉगिंग वेबसाइट है, जिसमें नारी के सोलह श्रृंगार के बारे में चर्चा की जाती है। नारी के सोलह श्रृंगार के अन्तर्गत बिन्दी, गजरा, टीका, सिन्दूर, काजल, मंगलसूत्र, कंठहार, लाल चूनर, मेहंदी, बाजूबन्द, नथ, चूड़ी, कंगन, अँगूठी, हाथफूल, कमरबन्द, पायल, बिछिया आदि प्रचलित प्रमुख आभूषण है। आज के प्रचलित वस्त्र-आभूषण की जानकारी पाठकों तक पहुंचाने का कार्य हमारी टीम द्वारा किया जाता है| जिसमें बहुत सी लेखिकाएं कार्य करती हैं। चूँकि यह नारी प्रधान विषय है, अतः इसका संचालन भी महिलाओं के द्वारा ही होता है। इन सबकी लेखन और फैशन के प्रति रूचि होने के कारण यह लोगों को अपने कार्य के द्वारा आधुनिक ट्रेंड जो आजकल के फैशन की जान हैं, के बारे में जानकारी देती हैं |
आज के युग में जहां पश्चिमी fashion का बोलबाला है | वहीँ भारतीय फैशन अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कारण विकसित होता रहा है। आजकल हर वर्ग के लोग fashion के नए ट्रेंड को फॉलो करते हैं। आजकल हर किसी का सपना होता है कि वे डिजाइनर कपड़े, ज्वेलरी अन्य श्रृंगार की वस्तुएं पहनकर नख से शिख तक आकर्षित दिखें।
आप चाहे किसी शादी में, पार्टी में अन्यथा ऑफिस जा रहे हों,प्रत्येक अवसर के और आजकल के ट्रेंड के अनुकूल ऑउटफिट के बारे में सभी तरह की जानकारी देने का प्रयास किया गया है। इस ब्लॉग पर लाइफस्टाइल से लेकर ब्यूटी तक सभी तरह के नए विकल्प मिलेंगे। इस ब्लॉग को विशेष तौर पर फैशन के ट्रेंड को फॉलो करने के लिए बनाया गया है।
बनाव श्रृंगार में नारी के लिए लेटेस्ट ट्रेंड के वस्त्र ,जूते, हैंडबैग, नख से शिख तक सोलह सिंगार के नए उत्पाद जो आज प्रचलन में हैं, उनसे अवगत कराया जाता है। हम सब को सजना संवरना और सेलिब्रिटी की तरह दिखना पसंद है। बनाव श्रृंगार एक ऐसा ही प्लेटफार्म है, जहां लेटेस्ट ट्रेंडिंग रॉयल लुक का संग्रह आप देख सकते हैं । प्रत्येक नारी वह किसी भी आयु की हो जब वह किसी पार्टी या इवेंट में जाती है तो अपने आप को स्टाइलिश दिखाने के लिए नई फैशन जो ट्रेंड में हैं, उसको ट्राई करती है। इसके लिए वह नए-नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करती है। अच्छे और नए लुक की जिज्ञासा ने फैशन ट्रेंड्स में खूब धूम मचाई है। ग्लैमर की चाह रखने वालों के लिए ये नए फैशन ट्रेंड काफी काम के हो सकते हैं।
मैं कौन हूँ : Sanjeev Gulati
मेरा नाम संजीव गुलाटी है और मैं दिल्ली शहर का रहने वाला हूं। मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएट और अब स्टॉक मार्केट में सबब्रोकर के रूप में कार्यशील हूँ। मैं इस वेबसाइट का ओनर हूँ, लेकिन यह वेबसाइट मेरी पत्नी अचला के द्वारा संचालित है। मेरे बारे में और जानकारी के लिए हमारी दूसरी वेबसाइट Aaj Ka Joke पर आप जा सकते हैं।
मेरी पत्नी एम ए हिंदी ऑनर्स है। रेगुलर कॉलेज में पढ़ने के कारण उसका रुझान हमेशा से समयानुकूल परिधान और श्रृंगार की तरफ रहता है। उसे स्टाइलिश कपड़े, ज्वेलरी, बैग, मेकअप का बहुत शौंक है। लॉकडाउन के चलते उसकी यह फरमाइशें पूरी नहीं हो पा रही थी, जिज्ञासावश वह नित नए फैशन की इच्छा से पूरा पूरा दिन नेट पर सर्च करती थी। पड़ोस की कई औरतें भी मेरी पत्नी से स्टाइलिश लुक से इंप्रेस थी और उससे इस सब के संबंध में राय लेने आती थी।
इंचार्ज बनाव श्रृंगार : Achala Gulati
मैंने पत्नी के रुझान को देखते हुए एक ऐसा मंच प्रस्तुत करने का विचार बनाया जिसमें वह ना सिर्फ जाननेवालों,बल्कि अनगिनत महिलाओं को नए फैशन ट्रेंड से अवगत करा सके। उसके लिए एक ऐसी टीम का निर्माण किया, जिसमें प्रत्येक सदस्य अपने कार्य में निपुण हो। उनके साथ विचारों और सुझावों का खुलकर आदान-प्रदान किया जिससे टीम का प्रत्येक सदस्य बहुत स्वतंत्र और आत्मानुशासित महसूस कर सके।
स्कूल एजुकेशन पूरी होते ही कॉलेज जाने का क्रेज हर स्टूडेंट में होता है। क्या पहने, कौन सा बैग, हेयर स्टाइल कैसी हो, एक्सेसरी कौन सी हो। ये सभी बातें कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट के लिए खास मायने रखती है। जिसमें यूथ फैशन ट्रेंड को अपने अंदाज में तैयार कर अपने स्टाइल से दुनिया को इम्प्रेस करने की सोच भी रखते हैं।आए दिन बाजार में फैशन के नए-नए डिजाइन व अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहे हैं। इनके चलते फैशन डिजाइनिंग का क्रेज दिन पर दिन बढ़ रहा है।
आपके लिए कुछ न कुछ नया प्रस्तुत करने की इच्छा के साथ कार्य में आनेवाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हमारी टीम सदैव प्रयासरत है। डिजाइनर कपड़ों की बढ़ती मांग के चलते आज इंडियन फैशन इंडस्ट्री ग्लोबल रूप ले चुकी है। हर माह कपड़ों का करोड़ों रुपए का कारोबार होता है। यहां तक की भारत में तैयार होने वाले रेडिमेड कपड़ों की डिमांड देश ही नहीं विदेश में भी खूब है। उसके साथ ही मैचिंग आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बैग, मेकअप लुक के नए ट्रेंड से आपको अवगत कराने के लिए हमारी टीम निरंतर रिसर्च करती रहती है।
अन्य महत्वपूर्ण सदस्य :
हमारी टीम के युवा सदस्य जो की अभी कॉलेज में पढ़ रहे हैं या कॉलेज की शिक्षा समाप्त कर अभी नई नौकरी की शुरुआत कर रहे हैं, उनसे हमें नए और फ्रेश फैशन ट्रेंड की जानकारी मिलती है। हमारे इस उद्देश्य को सार्थक रूप प्रदान करने और बनाव श्रृंगार को सफलता के शिखर तक ले जाने में अपनी विशेष भूमिका का निर्वाह करने में सक्षम टीम सदस्यों में पारुल और ऋतिका प्रमुख हैं।