Flower Mehndi Designs on Back

मेहंदी भारत में शुष्क व अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में उगती है। मेहंदी की पत्तियों को तोड़कर फिर उन्हें पीसकर बारीक पाउडर बना लिया जाता है।

इस पाउडर में पानी, काली चाय, नीलगिरी और नींबू के रस के साथ कुछ गाढ़ा मिश्रण बनाकर कोनों में भरकर इसका उपयोग हाथों ...

और पैरों पर विस्तृत डिजाइन बनाने के लिए किया जाता है। मेहँदी का उपयोग हाथों पैरों को सजाने के साथ साथ कुछ औषधि के...

 रूप में भी होता है। यह बालों को रंगने और रुसी दूर करने के काम भी आती है। मेहँदी की तासीर ठंडी होती है। गर्मी के दिनों में...

पैर के तलवों पर इसे ठंडक पाने के लिए लगाया जाता है। आजकल मेहंदी को एक अस्थाई टैटू के रुप में भी इस्तेमाल किया जाता है ...

महिलाएं आकर्षक और ट्रेंडी लुक पाने के लिए अपने कंधे,गर्दन, पेट, कलाई आदि पर मेहंदी डिजाइन को विकल्प के रुप में इनका चुनाव करती हैं। 

किसी पार्टी में जाना हो मेहंदी की इस कला को हाथों और पैरों अलग-अलग पैटर्न और डिजाइनों का उपयोग करके अपने व्यक्तित्व को निखारा जाता है।

भागम भाग से भरी जिंदगी की व्यस्तता में महिलाएं भरे मेहंदी के हाथों की जगह बेल रुपी डिजाइनों को अधिक पसंद करती हैं।

Share with Friends